लखीमपुर खीरी :-
शौचालय निर्माण और एमआईएस के सापेक्ष 50 प्रतिशत से कम जिन ग्राम पंचायतों की फोटो अपलोडिंग है वहां के प्रधान व सचिव को गुरुवार को सीडीओ ने तलब किया। विकास भवन सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इसमें सीडीओ रवि रंजन ने काम तेज करने और एक सप्ताह में सुधार को कहा।
इस बैठक में 39 ग्राम पंचायतों के प्रधान और सचिव मौजूद रहे। बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव और जिला परियोजना समन्वयक नंदकिशोर दीक्षित ने कहा कि ग्राम पंचायत खानपुर गुरेला विकासखंड लखीमपुर, ग्राम पंचायत धर्मापुर निघासन, ग्राम पंचायत रसूलपुर आदि के सचिव अनुपस्थित रहे हैं। रवि रंजन ने इनको 10 जून को दोबारा बुलाकर समीक्षा करने को कहा। सीडीओ ने इस दौरान कहा कि जहां फोटो अपलोडिंग का काम पिछड़ा है वह एक सप्ताह में सुधार कर लें। जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि इस समय तेजी से काम कराएं। बरसात होने से पहले जो लक्ष्य निर्धारित है उसको पूरा कर लें, नहीं तो बाद में बरसात होने पर काम करने में दिक्कत होगी और काम पिछड़ जाएगा। इस दौरान प्रधान व सचिव मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






