सिद्धार्थनगर/इटवा। मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के होरिला घाट पर बूढ़ी राप्ती नदी में युवक का उतराता शव मिला। युवक की पहचान शोहरतढ़ थाना क्षेत्र के जम्हिरिया गांव निवासी राजेश के रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के जम्हिरिया गांव निवासी राजेश कुमार गौतम (34) पुत्र राम प्रसाद सोमवार की सुबह घर से साइकिल लेकर निकला था। दोपहर में उसकी साइकिल भैसहवा बंधे के पास खड़ी मिली। परिवारीजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की पर वह नहीं मिला। मंगलवार की शाम मिश्रौलिया क्षेत्र के होरिलापुर घाट पर बूढ़ी राप्ती नदी में एक युवक का शव उतराता मिला। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची मिश्रौलिया पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकाल शिनाख्त कराई तो उसकी पहचान राजेश गौतम के रूप में हुई। सूचना मिलते ही परिवारीजन भी मौके पर पहुंच गए। परिवारीजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है। मिश्रौलिया थाना प्रभारी रमेश यादव ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने पर आगे की कारवाई होगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






