सिद्धार्थनगर/इटवा। मिश्रौलिया थाना अंतर्गत नबेल गांव के पश्चिम बगीचे में पेड़ से लटकती हुई एक युवती का शव बरामद हुआ है। जिसका पंचनामा करने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। धोबहा गांव निवासी परशुराम की 16 वर्षीया पुत्री सरिता रविवार की सुबह लगभग 10 बजे घर से निकली थी कि, नानी के यहां जा रही हूं। लेकिन वह नानी के घर नहीं गई। उनके नानी के घर वालों से पूछा गया तो उन्होंने बोला वह हमारे पास नहीं आई। उसकी छोटी बहन बबिता ने बताया कि दीदी ने बोला था कि मैं नानी के यहां जा रही हूं। कुछ ग्रामीणों ने भी बताया कि हम लोगों ने देखा भी था कि वह नबेल गांव तक आई थी, बबिता ने कहा कि जब हम लोग को दोपहर 12 बज गया तो लगा कि हम लोग को ढूंढना चाहिए, तो हम लोग घर से निकले नानी के यहां भी गए, लेकिन वहां नहीं आने की सूचना मिली, तो हम लोग वापस निराश होकर घर वापस चले गए। बबिता ने बताया कि करीब 4:30 बजे हम लोगों को सूचना मिली कि नबेल गांव के पश्चिम बगीचे में हमारी बच्ची का लाश लटकते हुए मिला है। तब हम सभी लोग यहां पहुंचे। परशुराम के परिवार में 5 लड़कियां हैं। जिसमें 2 लड़कियों की शादी हो चुकी है और लड़कियां घर आती जाती हैं। जबकि 3 लड़कियां नाबालिक हैं, जिसमें यह तीसरे नंबर की लड़की थी। सरिता से दो छोटी बहन और दो भाई भी हैं। मिश्रौलिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष मिश्रौलिया आलोक कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अगली कार्रवाई होगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






