सिद्धार्थनगर/इटवा। मिश्रौलिया थाना के नागचौरी गाँव में रामानुज के घर बीती रात चोरो ने चोरी कर ली। रामानुज पांडेय बुद्धवार की शाम मार्कण्डेय जी से यात्रा करके लौटे थे। घटना के समय पति पत्नी बरामदे में सोये थे। चोरो ने घर के पीछे से चारदीवारी पर की और घर में घुस कर घटना को अंजाम दिया। चोरी के जगह को देखने पर लगता है कि चोरो की संख्या कम से कम 4 से 5 रही होगी। रामानुज ने बताया कि घर में रखा सारा सामान चोर उठा ले गए। चावल, गेहूं को गिरा कर एक में मिला दिया।
देखिये वीडियो – एक मासूम की दर्द भरी कहानी
सोने का सामान मंगलसूत्र, चेन, झुमकी, अंगूठी, हाथपलानी, पायल, साडी, कपड़े सहित लाखों का सामान गायब है। मिश्रौलिया थानाध्यक्ष ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है और तफसीस में जुट गई है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






