सिद्धार्थनगर/इटवा। इटवा तहसील क्षेत्र के बिस्कोहर मे सावन मास के प्रथम सोमवार को शिव मंदिरों में खासी भीड़ रही।
कस्बे के शिवालयों में बूढ़ी राप्ती नदी से जल लेकर आए कांवड़ियों ने श्रद्धा के साथ शिव लिंग पर जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की
आध्यात्मिक दृष्टि से महीनों में सावन मास सर्वोत्तम माना गया है। इसीलिए इसे पुरुषोत्तम मास भी कहते हैं। इस मास में जगह-जगह घरों और शिव मंदिरों में रुद्री पाठ, रुद्राभिषेक, शिवार्चन, श्रीमद्भागवत कथा आदि आयोजन किए जा रहे हैं। सावन के सोमवार को किए गए पूजन-अर्चन को मनुष्य के लिए सर्वोत्तम फलदायी माना गया है। ज्योतिषियों के मुताबिक सावन मास में सर्व कल्याण करने वाले भगवान शिव का पूजन और व्रत शास्त्रों में धनधान्य, ऐश्वर्य के साथ ही मोक्ष प्राप्ति करने वाला माना गया है। शिव पूजन के लिए सोमवार का दिन सर्वोत्तम माना गया है।
सोमवार को हिन्दू युवा वाहिनी नगर ईकाई बिस्कोहर एवं हिन्दू जनमानस के तरफ से कांवर यात्रा का आयोजन किया गया, यात्रा मे बिस्कोहर सहित आसपास के हजारों की संख्या मे शिव भक्तों ने भाग लिया, यात्रा सुबह 8 बजे मंगल बाजार स्थिति श्री दुर्गा धाम शिव मंदिर से प्रारंभ होकर मेन मार्केट होते हुए पच्छिम स्थित बाला जी मंदिर, बस स्टाप होते हुए बूढ़ी राप्ती नदी परसोहन घाट पहुँचा, यहाँ पर शिव भक्तों ने जल भरा, वहाँ से निकला कांवर यात्रा बिस्कोहर पूर्व डीह, बैंक रोड व चिक मंडी होते हुए कोटिया स्थिति अति प्राचीन बहुरहवा बाबा शिव मंदिर पर पहुंचा। यहां पर शिव भक्तों ने श्रद्धा के साथ शिव लिंग पर जलाभिषेक किया। यात्रा मार्ग मे शिव भक्त डीजे के भक्ति धुन पर झूमते नजर आये, महिलाएँ बोल बम का नारा लगा रही थी जिससे पूरा कस्बा शिव भक्ति मे मस्त हो गया। सुरक्षा के दृष्ट से चौकी इंचार्ज संतोष कुमार दूबे अपने हमराहियो के साथ मौजूद रहें। इस अवसर पर हियुवा जिला उपाध्यक्ष राम कृपाल चौधरी, जिला संयोजक उमेश पाण्डेय, जिला महामंत्री संजय मिश्रा, कप्तान सिंह, बिस्कोहर ब्लाक अध्यक्ष अमित पाण्डेय, नगर अध्यक्ष मनीष जायसवाल, उपाध्यक्ष रोहित गुप्ता, ब्लाक महामंत्री मनोज कौशल, धर्मराज यादव, राम राज पटवा, प्रभात जायसवाल, अजय गुप्ता, मारुति नंदन मौर्या, सुरेश प्रजापति, मारुति नंदन मौर्या, मोना पाण्डेय, अमन काजूवाला, तुलसीराम गुप्ता, प्रिंस पाण्डेय, राजाबाबू कौशल, राजू कौशल, अमित कमलापुरी, विकास, सुजीत, राम बहाल यादव, राजेश, गोलू, सुनील, सचिन, विनोद, सुरेश कौशल, मोहित गुप्ता, राजेश यादव, शुभम कौशल, प्रिंस पाण्डेय, मोना पाण्डेय, लालू नाइक, आदि मौजूद रहें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






