सिद्धार्थनगर/इटवा। मिश्रौलिया थाना के सनौली नानकार के रहने वाला झखरी पुत्र स्वर्गीय रामराज अयोध्या तीर्थ स्थल पर दर्शन के लिए गए थे, जहां उनकी माता निर्मला दर्शन के लिए उनके साथ गई हुई थी। सोमवार के दिन अयोध्या तीर्थ स्थान पर भीड़ होने के कारण झखरी का साथ अपने माता से छूट गया और वह भीड़ में खो गया। झकरी के माता निर्मला ने अयोध्या तीर्थ स्थलों पर अपने बेटे काफी ढूंढा मगर झखरी का कुछ पता नहीं चला सका। निर्मला ने अयोध्या से लौटकर अपने पुत्र झखरी के खो जाने की रिपोर्ट थाना मिश्रौलिया में दर्ज कराई। जहां थानाध्यक्ष आलोक कुमार श्रीवास्तव ने झखरी के माता निर्मला आश्वासन देते हुए कहा हम छानबीन कर रहे हैं। पता चलते ही आप को सूचित कर दिया जाएगा। कार्रवाई को आगे बढ़ाने के लिए थानाध्यक्ष ने अपना सीयूजी नंबर 9454404238 अपने मुखाबिरो को दे दिया है और पता चलने पर फोन के माध्यम से सूचित करने को कहा है। थानाध्यक्ष आलोक कुमार श्रीवास्तव ने कहा है कि झखरी की तलाश के लिए पुलिस टीम लगा दी गई है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






